Even as it is supporting the fight against Coronovirus on land, the Indian Navy is maintaining a Hawkeye in the Indian Ocean Region as it tracked Pakistani and Chinese Navy movements separately.
चीनी नौसेना के टाइप Y901 क्लास के टैंकर के होने के बारे में भी इंडियन नेवी को जानकारी मिली। इस टैंकर को मलेका स्ट्रेट्स से दाखिल होते ही इंडियन नेवी ने ट्रैक कर लिया था। नौसेना इसकी गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। नौसेना ने पी8आई सर्विलांस विमानों को भी खोजबीन के लिए तैनात किया है।
#IndianOcean #IndianNavy #ChinaPakistan